Pathaan Film Review: 🔥 पठान: सिनेमा हॉल मे पब्लिक पागल हो रही

Pathaan Film Review : कुर्सी की पेटी बांधो या ना बांधो सीट से उठने नहीं देता पठान का टशन और एक्शन आज का दिन शायद सिनेमालवर्स के लिए 'पठान' डे साबित हो. पोस्ट कोरोना के बाद ऐसा क्रेज थिएटर्स में देखने को नहीं मिला. चार साल बाद अपने फेवरेट सुपरस्टार को भरपूर एक्शन करते देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. अब जानें कैसी है वो फिल्म जिसकी हर तरफ चर्चा है. कलाकार : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा निर्देशक :सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान चार साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. जाहिर सी बात है बादशाह के फैंस के लिए ये सेलिब्रेशन का वक्त है. इसके साथ ही पिछले कुछ सालों से ड्राई चल रहे बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस की नजर भी पठान पर टिकी है. क्या अपने फैंस और बॉक्स ऑफिस की उम्मीदों पर पठान खरा उतरता है कहानी फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क में भूचाल आ जाता है. ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह 'आउटफिट एक्स' का सहारा लेता है. इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्रा...