IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल. अगर आपका IQ बढ़िया है तो दें इन 10 सवालों के जवाब IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब? आपके लिए सवाल 👇 एक हाथ में 1 किलो रुई और दूसरे में एक किलो लोहा है, तो ज्यादा भारी क्या? जवाब - आप कमेन्ट करके बताइए 1. सवाल- जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे? जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था। 2. सवाल- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा? जवाब- नांग डू नॉट पंच मी। 3. सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम 'क्या' था। जवाब- क्या ही मां का नाम है। 4. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ? जवाब- इस सवाल का जवाब जिस उम्मीदवार ने दिया है उसे चुन लिया गया था. उनका जवाब था कि "मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा". 5. आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो? जवाब- ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं. 6. क्या आप तीन लगातार