अस्पताल में पूरी रात नवजात के परिजनों को बच्चे के पास नहीं जाने दिया

प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी महिला फतेहापुर के एक गाँव के रहने वाले जुनेद ने अपनी पत्नी को जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया था | महिला ने शाम 6 :15 को बेटे को जन्म दिया | परिवार वाले काफी खुश थे,डॉक्टर ने बच्चे की पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही और उसे SNCU में शिफ्ट किया गया| अस्पताल में पूरी रात नवजात के परिजनों को बच्चे के पास नहीं जाने दिया,और रविवार सुबह बच्चे की नानी उसे देखने गयी तो बच्चे का शरीर पूरा नीला पड़ गया था |


एक डॉक्टर ने कहा गलती हो गयी माफ़ कर दीजिये

बच्चे के पिता ने बताया की जब वो इस घटना को लेकर एक डॉक्टर से सवाल किये तो उन्होंने कहा:-“माफ़ कर दीजिये गलती हो गयी| इतना कहकर वे वहां से चले गए फिर नजर नहीं आये| मै उनका नाम नहीं जानता,लेकिन सामने आये तो पहचान लूंगा “|

मामले की जांच शुरू..

इंस्पेक्टर पांडे ने बताया की नवजात के पिता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है| उधर CMS डॉ. सेठ ने भी कहा है की जांच करवाई जाएगी | दोषी के खिलाफ कारवाही होगी |

Comments

Popular posts from this blog

2024 में ऐडसेंस से कमायें 4 लाख महीना, गूगल ऐडसेंस से कमाने के लिए देखें पूरा तरीक़ा !!

How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024