ऐक्टर बनना है ओर कार्य कैसा करना चाहिए
#ऐक्टर_बनना_है? #अपनी_छवि_का_कॉन्ट्रैक्ट_आपके_हाथ कुछ दिन पहले एक युवती का फ़ोन आया। बोली कि "सर मैं ऐक्टिंग में नई हूँ। इन दिनों वेब सिरीज़ में काम करने के ऑफ़र ज़्यादा आ रहे हैं। #वेब_सिरीज़_में_काम_करना_सही_है_क्या?" मुझे लगता है कि ऐसी ही दुविधा में कई ऐक्टर्स होंगे। क्योंकि इस सवाल के दरम्यान और भी कई सवाल पैदा होते हैं जो ज़ेहन में घूमते रहते हैं। लेकिन सबसे पहले मूल सवाल ही पकड़ते हैं- क्या वेब सिरीज़ में काम करना सही है? इसका जवाब ये है कि हाँ, बिल्कुल सही है। क्योंकि वेब सिरीज़, मोबाइल पर तेज़ी से पॉपुलर हो रही हैं। ये वेब सिरीज़, ओटीटी (OTT-Over the top) माध्यम की महत्वपूर्ण कैटेगरी है। हालाँकि यहाँ वेब सिरीज़ ही नहीं बल्कि फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। यहाँ दर्शक अपनी मनमर्जी से अपनी पसन्द और सुविधानुसार फिल्में और वेब सिरीज़ देख सकते हैं। अभी कोरोना काल में तो यही मीडियम (ओटीटी) सबके मनोरंजन का साधन बना हुआ है। कई बड़े ऐक्टर्स भी अब वेब सिरीज़ में काम कर रहे हैं। सब सामान्य होगा तो वेब सिरीज़ की शूटिंग तेज़ी से बढ़ेगी क्योंकि इसकी माँग बहुत है। आने वाले वक़्त में काम भी ब