ऐक्टर बनना है ओर कार्य कैसा करना चाहिए
#ऐक्टर_बनना_है?
#अपनी_छवि_का_कॉन्ट्रैक्ट_आपके_हाथ
कुछ दिन पहले एक युवती का फ़ोन आया। बोली कि
"सर मैं ऐक्टिंग में नई हूँ। इन दिनों वेब सिरीज़ में काम करने के ऑफ़र ज़्यादा आ रहे हैं। #वेब_सिरीज़_में_काम_करना_सही_है_क्या?"
मुझे लगता है कि ऐसी ही दुविधा में कई ऐक्टर्स होंगे। क्योंकि इस सवाल के दरम्यान और भी कई सवाल पैदा होते हैं जो ज़ेहन में घूमते रहते हैं।
लेकिन सबसे पहले मूल सवाल ही पकड़ते हैं- क्या वेब सिरीज़ में काम करना सही है? इसका जवाब ये है कि हाँ, बिल्कुल सही है। क्योंकि वेब सिरीज़, मोबाइल पर तेज़ी से पॉपुलर हो रही हैं। ये वेब सिरीज़, ओटीटी (OTT-Over the top) माध्यम की महत्वपूर्ण कैटेगरी है। हालाँकि यहाँ वेब सिरीज़ ही नहीं बल्कि फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। यहाँ दर्शक अपनी मनमर्जी से अपनी पसन्द और सुविधानुसार फिल्में और वेब सिरीज़ देख सकते हैं।
अभी कोरोना काल में तो यही मीडियम (ओटीटी) सबके मनोरंजन का साधन बना हुआ है। कई बड़े ऐक्टर्स भी अब वेब सिरीज़ में काम कर रहे हैं। सब सामान्य होगा तो वेब सिरीज़ की शूटिंग तेज़ी से बढ़ेगी क्योंकि इसकी माँग बहुत है। आने वाले वक़्त में काम भी बहुत है।
#लेकिन.... लेकिन वेब सिरीज़ में काम करते समय #सावधान रहना जरूरी है की कहीं वेब सिरीज़ के नाम पर आपसे #पॉर्न_सिरीज़ का काम तो ऑफ़र नहीं कर रहे? कहीं आपको #पॉर्न_ऐक्टर तो नहीं बना रहे?
क्योंकि आजकल कई प्लेटफ़ार्म (मोबाइल ऐप) ऐसे भी हैं जो पोर्न (अश्लील) फ़िल्में और पॉर्न सिरीज़ दिखाते हैं। इनमें नग्नता और फूहड़ता परोसी जाती है। इनका भी अपना दर्शक वर्ग है। डिमांड है इसलिए ऐसे कई ऐप पनप गए हैं। इनमें भी कई ऐक्टर्स काम कर रहे हैं, इसीलिए इनमें काम करने के ऑफर भी आते हैं। फिर भी ज़्यादातर ऐक्टर्स ऐसी सिरीज़ में काम करने से बिदकते हैं। उनकी प्राथमिकता ऐसा शो करने की ही होती है जिसे वो अपने परिवार और यार दोस्तों को भी दिखा सकें।
ऐसे में अब यहाँ सारा दारोमदार आप पर ही आ जाता है कि आप #फ़िल्म_ऐक्टर बनेंगे या #पॉर्न_ऐक्टर? सोच समझ कर फ़ैसला कीजिएगा, क्योंकि चयन की सारी ज़िम्मेदारी आपकी है।
कोई भी आपकी मर्ज़ी के बिना आपसे ऐसा काम नहीं करा सकता। पहले #कॉन्ट्रैक्ट बनता है, आपकी फ़ीस तय होती है और आपके हस्ताक्षर होते हैं, तब जाकर शूटिंग शुरू होती है। ऐसी भी वेब सिरीज़ होती हैं जिनमें कोई अश्लीलता नहीं होती, अच्छा सब्जेक्ट और अच्छा कंटेंट होता है। आप इन्हें चुन सकते हैं।
याद रखिए, लोगों में आपकी छवि आपके काम से ही बनती है। आप साफ़ सुथरा अच्छा काम ही कर रहे हैं या अश्लील, ये आपका व्यक्तिगत फ़ैसला हो सकता है। इसी के अनुरूप फिर लोगों की नजरें आपकी तरफ़ उठती हैं। सिर्फ़ कास्टिंग डायरेक्टर की ही बात नहीं, आप दर्शकों की नज़र में भी #टाइप_कास्ट हो जाते हैं। उनका ये नज़रिया, आपका काम निर्धारित करता है।
इसलिए कोई भी काम करने से पहले प्रोड्यूसर डायरेक्टर से ये जान लें कि किस तरह की सिरीज़ है। उसकी कहानी क्या है और आपका किरदार कैसा है। किसी के कहने से काम न चुनें। आपको किरदार अच्छा लगे तभी आप कॉन्ट्रैक्ट साइन करें। याद रखिए, इस पर साइन करके एक तरह से आप ऐक्टर के रूप में अपनी छवि (Image) का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं।
साइन करने से पहले कॉन्ट्रैक्ट अच्छी तरह पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो उसमें ऐसी कोई शर्त शामिल कर दी गई हो जिसके लिए आप मना कर चुके हैं या जो आपको पसंद नहीं है।
अच्छा होगा आप सीरियल के भी ऑडिशन देते रहें। वेब सिरीज़ भी अच्छी हैं। काम सब तरह का हो रहा है, चुनना आपके हाथ में है। यही आपकी छवि का भी चुनाव है।
#अपनी_छवि_का_कॉन्ट्रैक्ट_आपके_हाथ
कुछ दिन पहले एक युवती का फ़ोन आया। बोली कि
"सर मैं ऐक्टिंग में नई हूँ। इन दिनों वेब सिरीज़ में काम करने के ऑफ़र ज़्यादा आ रहे हैं। #वेब_सिरीज़_में_काम_करना_सही_है_क्या?"
मुझे लगता है कि ऐसी ही दुविधा में कई ऐक्टर्स होंगे। क्योंकि इस सवाल के दरम्यान और भी कई सवाल पैदा होते हैं जो ज़ेहन में घूमते रहते हैं।
लेकिन सबसे पहले मूल सवाल ही पकड़ते हैं- क्या वेब सिरीज़ में काम करना सही है? इसका जवाब ये है कि हाँ, बिल्कुल सही है। क्योंकि वेब सिरीज़, मोबाइल पर तेज़ी से पॉपुलर हो रही हैं। ये वेब सिरीज़, ओटीटी (OTT-Over the top) माध्यम की महत्वपूर्ण कैटेगरी है। हालाँकि यहाँ वेब सिरीज़ ही नहीं बल्कि फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। यहाँ दर्शक अपनी मनमर्जी से अपनी पसन्द और सुविधानुसार फिल्में और वेब सिरीज़ देख सकते हैं।
अभी कोरोना काल में तो यही मीडियम (ओटीटी) सबके मनोरंजन का साधन बना हुआ है। कई बड़े ऐक्टर्स भी अब वेब सिरीज़ में काम कर रहे हैं। सब सामान्य होगा तो वेब सिरीज़ की शूटिंग तेज़ी से बढ़ेगी क्योंकि इसकी माँग बहुत है। आने वाले वक़्त में काम भी बहुत है।
#लेकिन.... लेकिन वेब सिरीज़ में काम करते समय #सावधान रहना जरूरी है की कहीं वेब सिरीज़ के नाम पर आपसे #पॉर्न_सिरीज़ का काम तो ऑफ़र नहीं कर रहे? कहीं आपको #पॉर्न_ऐक्टर तो नहीं बना रहे?
क्योंकि आजकल कई प्लेटफ़ार्म (मोबाइल ऐप) ऐसे भी हैं जो पोर्न (अश्लील) फ़िल्में और पॉर्न सिरीज़ दिखाते हैं। इनमें नग्नता और फूहड़ता परोसी जाती है। इनका भी अपना दर्शक वर्ग है। डिमांड है इसलिए ऐसे कई ऐप पनप गए हैं। इनमें भी कई ऐक्टर्स काम कर रहे हैं, इसीलिए इनमें काम करने के ऑफर भी आते हैं। फिर भी ज़्यादातर ऐक्टर्स ऐसी सिरीज़ में काम करने से बिदकते हैं। उनकी प्राथमिकता ऐसा शो करने की ही होती है जिसे वो अपने परिवार और यार दोस्तों को भी दिखा सकें।
ऐसे में अब यहाँ सारा दारोमदार आप पर ही आ जाता है कि आप #फ़िल्म_ऐक्टर बनेंगे या #पॉर्न_ऐक्टर? सोच समझ कर फ़ैसला कीजिएगा, क्योंकि चयन की सारी ज़िम्मेदारी आपकी है।
कोई भी आपकी मर्ज़ी के बिना आपसे ऐसा काम नहीं करा सकता। पहले #कॉन्ट्रैक्ट बनता है, आपकी फ़ीस तय होती है और आपके हस्ताक्षर होते हैं, तब जाकर शूटिंग शुरू होती है। ऐसी भी वेब सिरीज़ होती हैं जिनमें कोई अश्लीलता नहीं होती, अच्छा सब्जेक्ट और अच्छा कंटेंट होता है। आप इन्हें चुन सकते हैं।
याद रखिए, लोगों में आपकी छवि आपके काम से ही बनती है। आप साफ़ सुथरा अच्छा काम ही कर रहे हैं या अश्लील, ये आपका व्यक्तिगत फ़ैसला हो सकता है। इसी के अनुरूप फिर लोगों की नजरें आपकी तरफ़ उठती हैं। सिर्फ़ कास्टिंग डायरेक्टर की ही बात नहीं, आप दर्शकों की नज़र में भी #टाइप_कास्ट हो जाते हैं। उनका ये नज़रिया, आपका काम निर्धारित करता है।
इसलिए कोई भी काम करने से पहले प्रोड्यूसर डायरेक्टर से ये जान लें कि किस तरह की सिरीज़ है। उसकी कहानी क्या है और आपका किरदार कैसा है। किसी के कहने से काम न चुनें। आपको किरदार अच्छा लगे तभी आप कॉन्ट्रैक्ट साइन करें। याद रखिए, इस पर साइन करके एक तरह से आप ऐक्टर के रूप में अपनी छवि (Image) का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं।
साइन करने से पहले कॉन्ट्रैक्ट अच्छी तरह पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो उसमें ऐसी कोई शर्त शामिल कर दी गई हो जिसके लिए आप मना कर चुके हैं या जो आपको पसंद नहीं है।
अच्छा होगा आप सीरियल के भी ऑडिशन देते रहें। वेब सिरीज़ भी अच्छी हैं। काम सब तरह का हो रहा है, चुनना आपके हाथ में है। यही आपकी छवि का भी चुनाव है।
Comments
Post a Comment