IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?



IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल. अगर आपका IQ बढ़िया है तो दें इन 10 सवालों के जवाब
IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

आपके लिए सवाल
👇
 एक हाथ में 1 किलो रुई और दूसरे में एक किलो लोहा है, तो ज्यादा भारी क्या?

जवाब - आप कमेन्ट करके बताइए

1. सवाल- जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?

जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।


2. सवाल- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?

जवाब- नांग डू नॉट पंच मी।

3. सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम 'क्या' था।

जवाब- क्या ही मां का नाम है।

4. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?

जवाब- इस सवाल का जवाब जिस उम्मीदवार ने दिया है उसे चुन लिया गया था. उनका जवाब था कि "मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा".

5. आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?

जवाब- ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं. 

6. क्या आप तीन लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं. बस शर्त केवल इतनी सी है कि उसमें बुधवार ,शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?

जवाब- आप जवाब में यस्टरडे, टुडे और टुमारो बोल सकते हैं.


7. आप सुबह उठे और आप को पता चले कि आप गर्भवती  है तो आप क्या करेंगी.

जवाब- आईएस के इंटरव्यू में जिस लड़की सेलेक्शन हुआ था उसने जवाब में कहा- मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.

8. पीकॉक एक पक्षी है, लेकिन वह अंडे नहीं देता, फिर उसके बच्चे कहां से आते हैं.

जवाब- पीकॉक नहीं बल्कि अंडे पीहैन देती है. और अंडो से उनके बच्चे निकलते हैं. 

9. दो जुड़वा बच्चे आर्दश और अनुपम मई में पैदा हुए, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. ये कैसे संभव है?

जवाब- क्योंकि मई एक शहर का नाम भी है.

10. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब- क्योंकि वह रात में सोता है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अस्पताल में पूरी रात नवजात के परिजनों को बच्चे के पास नहीं जाने दिया

2024 में ऐडसेंस से कमायें 4 लाख महीना, गूगल ऐडसेंस से कमाने के लिए देखें पूरा तरीक़ा !!

How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024