झाँसेबाज़ों ने तो सलमान ख़ान को भी नहीं बख़्शा। सावधान रहें। "पैसे देना नहीं लेना है"
ठगने के लिए सलमान ख़ान को भी नहीं बख़्शा (Worth repeating post from 6 December 2015) जब मैंने एकता कपूर के फ़ेक अकाउंट से 7 लाख रूपए की ठगी वाली पोस्ट की तो कुछ लोगों को आश्चर्य हुआ कि फ़ेक अकाउंट कोई कैसे बना सकता है। क्या एकता कपूर को पहले इसका पता नहीं चला? दरअसल ये मामला कोई नया नहीं है। पहले भी सेलिब्रिटीज़ के नाम से फ़ेक अकाउंट बन चुके हैं। झाँसेबाज़ों ने तो सलमान ख़ान को भी नहीं बख़्शा। फ़िल्मों में काम देने के नाम पर लोगों को फाँसने वाले ऐसे ठगों ने पिछले दिनों सलमान ख़ान के नाम से Facebook पर अकाउंट बनाया। लोगों ने इसे सलमाेन ख़ान समझ कर रेस्पोन्स देना शुरू किया। ठगों ने भी लोगों को बताना शुरू किया कि उनकी नई फ़िल्म के लिए कास्टिंग शुरू हो रही है। एक्टर उनके मैनेजर से सम्पर्क करें। इस तरह सलमान ख़ान बनकर लोगों को बरगलाने का सिलसिला शुरू हो गया। जब सलमान ख़ान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने बांद्रा -कुर्ला कॉम्पलेक्स साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके नाम से किसी ने फ़ेसबुक अकाउं