प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी महिला फतेहापुर के एक गाँव के रहने वाले जुनेद ने अपनी पत्नी को जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया था | महिला ने शाम 6 :15 को बेटे को जन्म दिया | परिवार वाले काफी खुश थे,डॉक्टर ने बच्चे की पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही और उसे SNCU में शिफ्ट किया गया| अस्पताल में पूरी रात नवजात के परिजनों को बच्चे के पास नहीं जाने दिया,और रविवार सुबह बच्चे की नानी उसे देखने गयी तो बच्चे का शरीर पूरा नीला पड़ गया था | एक डॉक्टर ने कहा गलती हो गयी माफ़ कर दीजिये बच्चे के पिता ने बताया की जब वो इस घटना को लेकर एक डॉक्टर से सवाल किये तो उन्होंने कहा:-“माफ़ कर दीजिये गलती हो गयी| इतना कहकर वे वहां से चले गए फिर नजर नहीं आये| मै उनका नाम नहीं जानता,लेकिन सामने आये तो पहचान लूंगा “| मामले की जांच शुरू.. इंस्पेक्टर पांडे ने बताया की नवजात के पिता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है| उधर CMS डॉ. सेठ ने भी कहा है की जांच करवाई जाएगी | दोषी के खिलाफ कारवाही होगी |
आज के इस आधुनिक समय में हर कोई डिजिटली कुछ ना कुछ करके कमाई कर रहा है। आधुनिक युग में तमाम प्रकार की टेक्नीलॉजी की उत्पत्ति भी हो रही हैं जोकी मानव जीवन को सरल बनाने में अहम योगदान दे रही हैं। देखा जाये तो इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीक़े मिल जाएँगे। लेकिन यह तरीक़ा जो आपको बताने वाला हूँ यह बहुत कारगर तथा भरोसेमंद तरीक़ा है। इस मेथड का उपयोग करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। New Updates गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमायें से संबंधित जानकारी हमने आपको पहले भी प्रदान की है किंतु काफ़ी कॉमेंट ऐसे थे कि कुछ लोगों को सही से समझ नहीं आया था। इसलिए आज इस लेख में पूरा तरीक़ा समझाने वाला हूँ। तो यदि आप बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं तो अब निश्चिंत हो जाइए क्योंकि यह लेख आपकी समस्या हल करने वाला है। लेकिन उससे पहले बता दें कि दोस्तों यह तरीक़ा से कमाई करने के लिए पहले आपको 1000 से 1500 रुपये तक का खर्चा करना पड़ेगा। Rishikesh goabeach viral video Google Adsense से कैसे कमाया जा सकता है यदि आप लिखने में माहिर हैं या लिखने में रुचि लेते हैं अथवा आपको वीडियो बनाने में रुचि है तो
How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024 अक्सर देखा जाता है कि जब भी हम फेसबुक पर काम करते हैं तो हमें बार-बार “Unoriginal Content” की समस्या देखने को मिलती है यह क्यों आती है अगर इसके बारे में अगर आप समझ जाएंगे तो आप इसलिए तरीके से ओरिजिनल कंटेंट की समस्या को दूर कर सकते हैं | How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024 आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं आप उसे चीज को फॉलो कीजिएगा अगर आपका कंटेंट इस क्राइटेरिया पर अगर पूरा होता है तो आप इस चीज को आसानी से दूर कर सकते हैं | How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024 0.1 How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024 0.2 1 Note for Alert :- 1.1 Step 1 :- Check your Content 1.2 Step 2 :- Don’t use Facebook gallery song 1.3 Step 3 :- Remove logo from video/Reel 1.4 Step 4 :- Delete Photo 1.5 Step 5 :- Connect Instagram to Facebook 1.6 Step 6 :- when your total content are Ok and original 1.7 Step 7 :- Live on Facebook page/profile 1.8 Step
Comments
Post a Comment