Posts

Showing posts from April, 2020

आसान नहीं एक औरत होना

Image
#आसान_नहीं_एक_औरत_होना" प्लीज एक बार मेरी पूरी पोस्ट पढ़ें। हम आज जिस संसार मे है इसकी वजह भी एक औरत है हमें हमेशा औरत का सम्मान करना चाहिए! बाकी सबकी सोच को तो हम बदल नही सकते मैं जब पैदा हुई तो मुझसे बाप रूठ गया , ख़ानदान रूठ गया , जैसे तैसे चलना सीखा , फिर बोलना सीखा , फिर जैसे तैसे बड़ी हुई , स्कूल जाना शुरू किया , मेरी शिक्षा पर भी उंगलियां उठनी शुरू हुईं , स्कूल के लिए साइकिल से जब निकलती थी तो रास्ते में मनचले बाइक से पीछा करना शुरू कर देते थे , जो जी में आए कहते थे , बेहद गंदे और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर मेरे ना चाहते हुए भी मुझे पुकारते थे , जैसे मैं उनकी जागीर हूँ । क्लास में जाती तो टीचर की गन्दी निगाह मेरे तन के अंगों पर पड़ती , उसकी भी अश्लील और ओछी हरकतें सहनी पड़ती । फिर कॉलेज का दौर शुरू हुआ , बस में सफ़र करती तो , मनचले किसी न किसी बहाने से मेरे जिस्म के अंगों पर स्पर्श करते , ब्रेक लगती तो मेरे ऊपर आ जाते , मैं अकेली , सहमी हुई सी बेबस लड़की , कुछ न कर पाती थी । कॉलेज के अंदर का माहौल स्कूल से भी ज़्यादा गंदा और अश्लील था , फिर शाम को जब कोचिंग से निकलती , तो

ऐक्टर बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें

Image
ऐक्टर बनना है?.... उस लायक बन जाइए कि कोई आपको काम दे! बातें करने से नहीं, सिर्फ़ किताबें पढ़ने से नहीं बल्कि प्रेक्टिकली करने से ही आती है अच्छी ऐक्टिंग। ऐक्टिंग को ‘करत की विद्या’ कहा गया है। जैसे-जैसे आप ऐक्टिंग करते जाएंगे, आपको ख़ुद की फ़ीलिंग्स और उन्हें बयाँ करने का अंदाज़ समझ में आने लगेगा। इससे उन इमोशन्स पर आपकी पकड़ मज़बूत होती जाएगी। आप ख़ुद की क्षमता को पहचानने लगेंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा और फिर धीरे-धीरे आपके अभिनय में सहजता आने लगेगी। आपको ऐक्टिंग बड़ी ही आसान लगने लगेगी। ध्यान दीजिए कि अभिनय की ये सहजता बहुत मेहनत करने के बाद ही हासिल होती है। यह ख़ूबी होगी तभी आप फ़िल्म या सीरियल की शूटिंग के दौरान ख़ुद को आत्मविश्वास से भरा पाएंगे। वहाँ सेट पर आपको साबित करना ही होगा, कि आप अच्छे ऐक्टर हैं और आपको एक्टिंग आती है। आपको पता होना चाहिए कि अपना काम कैसे करना है। डायरेक्टर ऐसे ही ऐक्टर्स को पसंद करते हैं, जो इशारों में ही उनकी बात को समझ लें। https://www.instagram.com/invites/contact/?i=ta4x5yb2ewku&utm_content=oq9lui