सवालः सर, कई जगह ऑडिशन के पैसे माँगते हैं। कितने पैसे लगते हैं?


#जवाबः ऑडिशन का कोई पैसा नहीं लगता। भले ही वो फ़िल्म का हो, सीरियल का हो या फिर कमर्शियल विज्ञापन (TVC) का। ऑडिशन फ्री में ही होता है। 
ऐक्टर बनने की ख़ातिर, जो लोग उतावले होते हैं, वे आगे भी लुटते ही चले जाते हैं। ध्यान रखिए कि जो लोग सच में कोई फ़िल्म बना रहे हैं या सीरियल बना रहे हैं, ऑडिशन लेना उनकी ज़रूरत है। उनकी ग़रज़ है, क्योंकि ये उन्हें कलाकार चाहिए। इसीलिए किसी भी स्थापित और ईमानदार प्रॉडक्शन हाउस में कभी भी ऑडिशन का पैसा नहीं लिया जाता। 
पैसे लेकर ऑडिशन लेने वाले तर्क ये देते हैं कि कैमरे के सामने ऑडिशन शूट करने का ख़र्च है। ये बेतुकी बात है। एक-दो जनों ने तो ये भी बताया कि उनसे ऑडिशन की स्क्रिप्ट तक के नाम पर तीन सौ - चार सौ रुपए ले लिए। ऐसे किसी झाँसे में मत आइए ये सब फ़ेक ऑडिशन वाले होते हैं, जो झूटे प्रोजेक्ट बताकर झूटे ऑडिशन लेते हैं। पैसा माँगते ही वहाँ से निकल आइए। 
https://www.facebook.com/beingnajishalam/

ऑडिशन के पैसे लेने के लिए कई बार कुछ दिखावा भी ऐसे लोग करते हैं। जाने पहचाने कुछेक ऐक्टर्स को जज के नाम पर बुला लेते हैं।  
छोटे शहरों या दिल्ली में, मुम्बई से कुछ ऐक्टर्स को भी ऑडिशन का हिस्सा बनाना दरअसल पैसेदारों को लुभाने का ही एक तरीक़ा है। ऐक्टर्स तो कहीं भी जा सकते हैं, बस पैसे दे दीजिए। दुकान का फ़ीता काटने ले सेकर शादी में डांस करने तक, उनकी रेंज काफ़ी लम्बी है। फिर ऑडिशन में बैठने में उन्हें क्या हर्ज़ होगा भला। लेकिन ध्यान रखिए, प्रोडक्शन हाउस की कास्टिंग में ऐक्टर्स का कोई लेना देना नहीं होता। (जब तक की वो ऐक्टर ख़ुद प्रोड्यूसर न हो। ऐक्टर तो ख़ुद नए प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए प्रोडक्शन हाउसेज़ या चैनल वालों की ओर चकोर की तरह ताकते रहते हैं, वे क्या किसी को ऑडिशन लेकर काम देंगे!) वे सिर्फ़ पैसा लेकर वहाँ भीड़ को अपना चेहरा दिखाने आते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

अस्पताल में पूरी रात नवजात के परिजनों को बच्चे के पास नहीं जाने दिया

2024 में ऐडसेंस से कमायें 4 लाख महीना, गूगल ऐडसेंस से कमाने के लिए देखें पूरा तरीक़ा !!

How to appeal to remove Unoriginal Content issue in Facebook 2024