Posts

Showing posts from July, 2020

IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल. अगर आपका IQ बढ़िया है तो दें इन 10 सवालों के जवाब IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब? आपके लिए सवाल 👇  एक हाथ में 1 किलो रुई और दूसरे में एक किलो लोहा है, तो ज्यादा भारी क्या? जवाब - आप कमेन्ट करके बताइए 1. सवाल- जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे? जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था। 2. सवाल- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा? जवाब- नांग डू नॉट पंच मी। 3. सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम 'क्या' था। जवाब- क्या ही मां का नाम है। 4. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ? जवाब- इस सवाल का जवाब जिस उम्मीदवार ने दिया है उसे चुन लिया गया था. उनका जवाब था कि "मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा". 5. आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो? जवाब- ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.  6. क्या आप तीन लगातार

ऐक्टर बनना है ओर कार्य कैसा करना चाहिए

Image
#ऐक्टर_बनना_है? #अपनी_छवि_का_कॉन्ट्रैक्ट_आपके_हाथ कुछ दिन पहले एक युवती का फ़ोन आया। बोली कि "सर मैं ऐक्टिंग में नई हूँ। इन दिनों वेब सिरीज़ में काम करने के ऑफ़र ज़्यादा आ रहे हैं। #वेब_सिरीज़_में_काम_करना_सही_है_क्या?" मुझे लगता है कि ऐसी ही दुविधा में कई ऐक्टर्स होंगे। क्योंकि इस सवाल के दरम्यान और भी कई सवाल पैदा होते हैं जो ज़ेहन में घूमते रहते हैं। लेकिन सबसे पहले मूल सवाल ही पकड़ते हैं- क्या वेब सिरीज़ में काम करना सही है? इसका जवाब ये है कि हाँ, बिल्कुल सही है। क्योंकि वेब सिरीज़, मोबाइल पर तेज़ी से पॉपुलर हो रही हैं। ये वेब सिरीज़, ओटीटी (OTT-Over the top) माध्यम की महत्वपूर्ण कैटेगरी है। हालाँकि यहाँ वेब सिरीज़ ही नहीं बल्कि फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। यहाँ दर्शक अपनी मनमर्जी से अपनी पसन्द और सुविधानुसार फिल्में और वेब सिरीज़ देख सकते हैं। अभी कोरोना काल में तो यही मीडियम (ओटीटी) सबके मनोरंजन का साधन बना हुआ है। कई बड़े ऐक्टर्स भी अब वेब सिरीज़ में काम कर रहे हैं। सब सामान्य होगा तो वेब सिरीज़ की शूटिंग तेज़ी से बढ़ेगी क्योंकि इसकी माँग बहुत है। आने वाले वक़्त में काम भी ब