“बेटी कुदरत का है उपहार, इसको जीने का दो अधिकार” “खुशहाली आएगी खुशहाली आएगी हमारी बेटीयाँ जब स्कुल पढ़ने जायेगी” “बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बेटी को पढ़ाकर एक सभ्य समाज बनाओ” “पुत्री है सबसे सुन्दर उपहार, इसके साथ न करो दुर्व्यवहार” “बेटी को अधिकार दो, बेटे जैसा प्यार दो” “आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार” “लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, – जब पुजीनीय भी पहले नारी, फिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर” “बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार, अगर न होती बेटियाँ तो थम जाता संसार” “स्वाभिमान और अभिमान का प्रतीक है बेटियां, इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” “अगर बेटी को मरवाओगे, तब दुल्हन कहा से लाओगे” “वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों” “माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना, चाहे तो दुलार ना देना, कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना” “बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार, हिम्मत है तो ए माँ, मुझको पैदा करके मार” “सृष्टि का सृजन हैं बेटियां और हमारे घर का आंगन है बेटि